top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर आयुक्त श्री नागर ने राहगीरी मार्ग का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

अपर आयुक्त श्री नागर ने राहगीरी मार्ग का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


उज्जैन: नगर निगम अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ गुरूवार को राहगीरी मार्ग तरणताल से कोठी पैलेस तक का निरीक्षण करते हुए यहां की जा रही तैयारियों को देखा एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

14 जनवरी को मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के द्वारा राहगीरी आनन्द उत्सव का शुभारंभ किया जाना है। विभिन्न विभागों द्वारा राहगीरी उत्सव हेतु तैयारियां की जा रही है। अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तरणताल से कोठी पैलेस तक का भ्रमण करते हुए यहां का निरीक्षण करते हुए की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित किया कि राहगीरी मार्ग पर शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए, मार्ग को रांगोली, आकर्षक साज सज्जा से सुसज्जित किया जाए, पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण की जाए।
 निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री आर.आर. जारोलीया, अधिक्षण यंत्री श्री जगदीश मालवीय, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजा़मी सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।

Leave a reply