श्रृद्धालुओं हेतु पार्किग निःशुल्क किये जाए: महापौर श्री टटवाल
पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगर पालिक निगम उज्जैन के द्वारा महाकाल मंदिर परिक्षेत्र में वाहन पार्किंग स्थल क्रमशः चारधाम मंदिर के पास, झालरिया मठ के सामने एवं रामघाट क्षेत्र के सुनहरी घाट का संचालन वर्तमान में ठेके पर दिया जाकर संचालन किया जा रहा है।
धार्मिक पर्यटन स्थल होने से महाकाल मंदिर, महाकाल लोक एवं अन्य मंदिरों के दर्शन हेतु देश-विदेश से लाखों श्रृद्धालुओं का आगमन होता है। श्रृद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त संचालित पार्किग स्थलों को निःशुल्क किये जाने का विचार किया जा सकता है।
इन पार्किंग स्थलों का निःशुल्क संचालन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पार्किंग पर कर्मचारी व अन्य सुविधाएँ किये जाने की सहमति प्रदान की जाती है तो इस सम्बन्ध में मान. निगम परिषद के सक्षम स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही की जा सकेगी। जिससे श्रृद्धालुओं को पार्किंग की निःशुल्क सुविधा प्राप्त हो सकेगी।