रेन बसेरांे में मिलेगा बाबा महाकाल का निःशुल्क भोजन प्रसाद
उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा संचालित अटल रेन बसेरा आश्रय स्थलों पर दीनदयाल रसोई योजना के तहत बाबा महाकाल का निःशुलक भोजन प्रसाद यहा आने वाले गरीब और जरूरतमंद नागरिकांे को मिल सकेगा इस हेतु महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को पत्र लिखा गया है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि पूर्व में निगम द्वारा संचालित अटल रेन बसेरा आश्रय स्थलों पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के माध्यम से दीनदयाल रसोई योजना के तहत बाबा महाकाल के अन्न क्षैत्र से निःशुल्क भोजन प्रसाद यहां आने वाले गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को उपलब्ध करवाया जा रहा था। किन्तु अन्न क्षैत्र के निर्माण कार्य के चलते यह व्यवस्था कुछ समय से बंद कर दी गई है। वर्तमान में अन्न क्षैत्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो कर उसका संचालन महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है इस हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को निःशुल्क भोजन प्रसाद व्यवस्था पुनः प्रारंभ करते हुए पत्र लिखा गया है ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन प्रसाद उपलब्ध हो सके।