top header advertisement
Home - उज्जैन << सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति के साथ काम हो परिवहन मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों से की बैठक में चर्चा

सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति के साथ काम हो परिवहन मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों से की बैठक में चर्चा


उज्जैन 15 जनवरी। परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि सड़क सुरक्षा को
मजबूत करके दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने ठोस रणनीति
के साथ काम करने के निर्देश दिये। परिवहन मंत्री श्री सिंह बुधवार को मंत्रालय में विभागीय
अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अन्य राज्यों के परिवहन विभाग के
अधिकारी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों में परिवहन के क्षेत्र में जो श्रेष्ठ कार्य हो
रहे है, उन्हें मध्यप्रदेश में लागू किया जा सकता है। केरल के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने
उनके राज्य में लागू ई-चालान व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में विभाग में अधिकारियों-
कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी। मध्यप्रदेश परिवहन
अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारी श्री जीतेन्द्र रघुवंशी और श्री संजय तिवारी ने विभाग के
पुनर्गठन की आवश्यकता बताई।

Leave a reply