top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूल शिक्षा विभाग की स्टार्स योजना

स्कूल शिक्षा विभाग की स्टार्स योजना


उज्जैन 15 जनवरी। स्कूल शिक्षा विभाग की स्टार्स परियोजना केन्द्र सरकार की विश्व बैंक
से सहायता प्राप्त योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से 60:40 के
अनुपात में फण्ड प्राप्त होता है। यह राजस्व एवं पूँजीगत दोनों स्वरूप का है।
इस योजना के तहत उन कार्यों को किया जाता है, जो समग्र शिक्षा अभियान के तहत
नहीं किये गये है। इन कार्यों में सीमेट की स्थापना, कमाण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना और
शैक्षणिक सुधार से संबंधित प्रशिक्षण शामिल हैं। इस योजना में इस वर्ष 118 करोड़ 16 लाख
रूपये का प्रावधान रखा गया है।
 

Leave a reply