top header advertisement
Home - उज्जैन << 14 लाख रुपए की 15 गोल्ड चेन चोरी

14 लाख रुपए की 15 गोल्ड चेन चोरी


उज्जैन के पास बड़नगर में ज्वेलर्स की दुकान पर करीब 14 लाख रुपए की सोने की चेन चोरी चली गईं। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। महिला चोर गिरोह ने शातिर अंदाज में वारदात की।

बड़नगर के महाराणा प्रताप चौक निवासी हितेश काला की दुकान पर 11 जनवरी को महिलाएं गहने खरीदने के बहाने पहुंची थीं। तीनों महिलाओं ने अपना मुंह साड़ी के पल्लू से कवर कर रखा था। इस दौरान वे अपने साथ एक बैग भी लेकर पहुंची थीं। दो महिलाओं ने दुकानदार से ज्वेलरी देखने के बहाने बातों में उलझाए रखा।

इस बीच तीसरी महिला ने सोने की चेन से भरा बॉक्स अपने बेग में रख लिया। बॉक्स में 15 सोने की चेन होने की बात कही जा रही है। कीमत 14 लाख रुपए के लगभग बताई गई है। ज्वेलर्स ने बड़नगर थाने में घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट की थी।

एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि बड़नगर थाना प्रभारी मनीष दुबे और टीम को दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खोजने में लगाया गया है। धार, रतलाम, बदनावर सभी जगह सुराग तलाशे जा रहे हैं। गहनों से भरा बॉक्स चुरा ले जाने वाली महिलाएं सांसी गिरोह की भी हो सकती हैं।

Leave a reply