top header advertisement
Home - उज्जैन << पतंग उड़ाते समय 12 वर्षीय मासूम की मौत

पतंग उड़ाते समय 12 वर्षीय मासूम की मौत


संक्राति पर्व पर उज्जैन में एक हादसे में मासूम की जान चली गई। पतंग उड़ाते वक़्त 12 वर्षीय नाबालिग की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मासूम का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।

इस बार संक्रांति पर्व 15 जनवरी को है। लेकिन प्रति वर्ष की तरह इस बार भी 14 जनवरी रविवार को जमकर पतंगबाजी हुई। सारा शहर पतंग बजे में व्यस्त था इस बीच रविवार को बेगमबाग कालोनी से दुःखद खबर आई। बेगमबाग कालोनी थाना महाकाल क्षेत्र में रहने वाले 6 टी कक्षा का 12 वर्षीय अल्फेज घर की छत पर पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया करंट लगने से अस्पताल में इलाज हेतु ले जाने से पहले ही मासूम की मौत हो गई। परिवार के सोहेल ने बताया कि परिवार वाले सब निचे थे ऊपर से जमकर विस्फोट की आवाज आई दौड़कर ऊपर पहुंचे तो अल्फेज बेहोश पड़ा था। अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर के पास डीपी लगी है, करीब 2 फ़ीट पर ही खुले वायर है। कई बार एमपीईबी में शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

Leave a reply