दिनांक 16 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से चक्का जाम
उज्जैन। राजस्थान के अलवर से विधानसभा के सदस्य व पूर्व सांसद बालकनाथ योगी ने सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर स्वच्छता का संदेश देते हुए मंदिर परिसर में स्थित श्री औंकारेश्वर मंदिर में सफाई भी की। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सफाई की। इस के पहले उन्होने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन अर्चन किया।
सोमवार को दोपहर में राजस्थान के अलवर से पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक महंत बालकनाथ योगी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुुंचकर गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ भर्तृहरि गुफा के पीरयोगी रामनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। पूजन अर्चन के बाद उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए मंदिर में सफाई व स्वच्छता का संदेश देने के लिए मंदिर परिसर के श्री औंकारेश्वर मंदिर में सफाई कार्य किया। उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। नंदीहाल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा 'गुरुÓ, मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा महन्त बालकनाथ योगी को भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।