भगवान बाबा महाकाल को मकर संक्रांति पर तिल से बना उबटन लगाकर गर्म जल से स्नान कराया गया, राजा स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया
उज्जैन- श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान बाबा महाकाल को मकर संक्रांति पर तिल से बना उबटन लगाकर गर्म जल से स्नान कराया गया। स्नान-ध्यान के बाद भगवान का भांग, सूखे मेवे से शृंगार कर नए वस्त्र और आभूषण धारण कराए गए। भगवान बाबा महाकाल को तिली से बने पकवानों का भोग लगाकर भगवान की आरती की गई।