top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया

मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया


सीएम ने कहा - 500 साल पहले का कलंकित इतिहास बदलने जा रहा है। भव्य मंदिर के गर्भगृह में राम लला विराजमान होंगे। इस दृश्य को निहारने के लिए मॉरीशस जैसे देश छुट्टी दे रहे हैं।

दुश्मन देश भी हमारी तरफ सम्मान से देख रहे हैं, लेकिन हमारे देश के तथाकथित कुछ लोग भगवान राम के मामले में फिर अपमानजनक स्थिति निर्मित कर रहे हैं। उन्होंने कहा- विपक्ष से कहना चाहूंगा कि जब चुनाव आए, तब जो चाहो, वो कर लेना। आज तो ये भाव मत लाओ कि भगवान राम के इस ऐतिहासिक क्षण को निहारने से आप वंचित हो जाओ। आप समाज को लज्जित करने के भाव ला रहे हो। यह दुर्भाग्य की बात होगी।

मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया

श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री ने ड्राई डे की घोषणा की है। उज्जैन प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा 22 जनवरी हम सबके लिए अहम दिन रहने वाला है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसका दृश्य दुनिया के लिए यादगार रहेगा। इस दौरान मदीरा और भांग की दुकानें भी बंद रहेगी।

शिप्रा नदी में इंदौर-उज्जैन एवं देवास के नालों का गंदा पानी न मिले, इनकी रोकथाम के लिए सभी जगह स्टॉपडेम बनाएं-सीएम

Leave a reply