top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्यप्रदेश में रेलवे के पहले ट्रेनिंग सेंटर इंस्टीट्यूट का किया भूमिपूजन

मध्यप्रदेश में रेलवे के पहले ट्रेनिंग सेंटर इंस्टीट्यूट का किया भूमिपूजन


उज्जैन | मप्र का पहले रेलवे ट्रेनिंग सेंटर इंस्टीट्यूट उज्जैन में बनाया जा रहा है। इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने किया।

इस अवसर सांसद फिरोजिया ने बताया कि पश्चिम रेलवे के ट्रेनिंग सेंटर इंस्टीट्यूट की महत्वाकांक्षी योजना की सौगात उज्जैन को मिले, इसके लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे। अब प्रधानमंत्री मोदी ने 175 करोड़ लागत के रेलवे ट्रेनिंग सेंटर की सौगात उज्जैन को दे दी है। हमारी मांग भी स्वीकृत हो गई है, बजट भी आवंटित हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 860 करोड़ की लागत के एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन के निर्माण की सौगात भी उज्जैन को दी है। लगभग 175 करोड़ की लागत का लगभग 700 सीटर का ये ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मकोड़िया आम में बनने जा रहा है। फर्स्ट फेज में लगभग 175 सीटर बन रहा है, जिसकी लागत लगभग 67 करोड़ है।

आज फर्स्ट फेज का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से हुआ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से उज्जैन से झालावाड़ तक की रेल लाइन आरंभ करने की भी मांग की। सभी 6 मंडलों के रेलवे कर्मचारियों का प्रशिक्षण इस संस्थान में होगा। इस ट्रेनिंग सेंटर में रेलवे स्टाफ को कई मामलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a reply