top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे


उज्जैन 13 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने शनिवार को महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला में स्थित वराह मिहिर खगोलीय वेधशाला का भ्रमण कर वहां की जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की रविवार 14 जनवरी को डोंगला में वैज्ञानिकों के साथ बैठक प्रस्तावित है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वेधशाला के समीप बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण कर संबंधित एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वेधशाला में टेलिस्कोप की जानकारी प्राप्त की और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
टेलिस्कोप के बारे में वहां के अधिकारी श्री इंद्रेश सिसोदिया और नीरज प्रजापति ने अवगत कराया कि तथा टेलीस्कोप पर ग्रह नक्षत्र एवं तारों को देखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डोंगला के पश्चात कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोठी रोड स्थित राहगीरी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में रविवार को तरण ताल से कोठी पैलेस तक खेल एवं स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और आमजन को जोड़ने के उद्देश्य से "राहगीरी आनंदोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकारीयों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

Leave a reply