कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण किया गया
उज्जैन 13 जनवरी। शनिवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा आगर रोड स्थित रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उक्त स्थल का भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन ,अन्य अधिकारी गण तथा रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।