6 क्विंटल से अधिक अमानक स्तर की पॉलिथीन जब्त
उज्जैन नगर निगम ने शहर में अमानक स्तर की पॉलीथिन विक्रय करने की सूचना पर कार्यवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 32 के एक गोदाम पर छापा मारकर करीब 6 क्विंटल से अधिक अमानक स्तर की पॉलीथिन को जब्त किया है, साथ ही खुले में मांस-मछली बेचने वालों की दुकानों को सील करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है।
शनिवार को सूचना के बाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा प्रतिबंधित अमानक स्तर की पॉलिथीन को जब्त करने की कार्यवाही की है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह सर्चिंग की कार्यवाही के दौरान वार्ड 32 के अंतर्गत नजिम स्प्रे पॉइंट के पीछे शाकिब की दुकान व गोदाम में रखी लगभग 6 क्विंटल से अधिक की मात्रा की अमानक स्तर की पॉलिथीन के बंडल जब्त किए है। इसके अलावा शासन के निर्देश पर सुबह खुले में मटन, चिकन का विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दुकान सील कर पांच हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। शहर में इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शहर में पिछले दिनों से खुले में बिकने वाले मटन, चिकन, मछली को लेकर नगर निगम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कई दुकानों को सील किया गया है।