उज्जैन में भगवान राम के प्रिंट वाले कुर्ते टीशर्ट की दीवानगी
रेडिमेड कपड़े की मैन्यूफेक्चरिंग इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि अयोध्या मन्दिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते भगवान राम की तस्वीर और राम नाम की प्रिंट वाले टी शर्ट-कुर्ते, शॉर्ट्स जैसे वियर्स आइटम की मांग अचानक बढ़ गई है। हालात यह है कि ऑर्डर की क्वांटिटी मतलब संख्या और समय सीमा कम होने के चलते लाखों रुपए के ऑर्डर लेने से बच रहे हैं। भगवान राम की प्रिंट एक टी शर्ट या कुर्ते अथवा शॉर्ट्स बनाने की लागत कपड़ा सहित 50 से 75 रुपए आ रही है, जो श्रद्धालुओं को लगभग 100 रुपए में मिल रही है। भगवान राम की प्रिंटेड रेडिमेड कपड़ो की मांग सिर्फ अयोध्या में ही नहीं उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित देश के सभी तीर्थ स्थलों के कारोबारियो में बढ़ गई है। शहर से सैकड़ों लोगों ने ट्रेन से अयोध्या जाने के लिए एडवांस रिजर्वेशन करवा लिया है। सैकड़ों श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपार भीड़ की आशंका के चलते 22 जनवरी के बाद की बुकिंग कराई है।