आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही डॉक्टर यशी सिंह की फिल्म चारा की शुक्रवार को कॉलेज में स्क्रीनिंग की गई
उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही डॉक्टर यशी सिंह की फिल्म चारा की शुक्रवार को कॉलेज में स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर कॉलेज में सभी ने यशी को बधाई दी। यशी की फिल्म चारा विएना इस्ताम्बुल सहित भारत में 25 से अधिक फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जिसे देश भर के दर्शकों ने पसंद किया है।
भोपाल की रहने वाली डॉक्टर यशी सिंह उज्जैन के मेडिकल कालेज से MBBS की पढ़ाई कर रही है। बचपन से ड्रामे में भाग लेने वाली यशी को साल 2021 में फिल्म ऑफर हुई। कालेज का पहला साल था इस दौरान उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट को देखकर हां कर दी। यशी की बहन येनिका सिंह द्वारा लिखी चारा शॉर्ट फिल्म ने देश विदेश में कई फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीत कर पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। फिल्म में मुख्य रूप से अभिनीत मशहूर कोटा फैक्ट्री एक्टर 'आलम खान' और 'यशी सिंह' हैं। करीब 13 मिनट की फिल्म चारा को अदांज के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। यशी बताती है कि माता पिता सरकारी जॉब में है। फिल्म को बहन ने लिखा इस दौरान सन 2021 में फिल्म के लिए ऑडिशन हो रहे थे। मैने भी दिया और में सिलेक्ट हो गई फिल्म की शूटिंग भोपाल में की गई है। फिल्म रिलीज होने के बाद यशी सिंह को रील्स इंटरनेशनल बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।