top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के गणेश मंदिर में मिनी स्कर्ट-फटी जींस बैन

उज्जैन के गणेश मंदिर में मिनी स्कर्ट-फटी जींस बैन


उज्जैन के श्मशान में विराजित दस भुजा वाले प्रसिद्ध गणेश मंदिर में मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस और छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक लगा दी है। श्रद्धालु यहां सेल्फी भी नहीं ले सकेंगे। मंदिर समिति इस संबंध में गेट पर पोस्टर चस्पा किया है।

चक्रतीर्थ श्मशान स्थित गणेश मंदिर देशभर में विख्यात है। मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बुधवार को गणेश मंदिर में दिनभर भारी भीड़ रहती है। मंदिर समिति का कहना है कि अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले लोग बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर के पुजारी हेमंत इंगले ने का कहना है कि युवतियां कई बार सनातनी वेश-भूषा के अनुरूप कपड़े नहीं पहनती हैं। वे कटी-फटी जींस और मिनी स्कर्ट पहनकर आ जाती हैं। ऐसी श्रद्धालुओं को लेकर हमने मंदिर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें मंदिर में फोटो खींचना, स्वच्छता का ध्यान रखना, सनातन धर्म के अनुरूप कपड़े पहनना और मंदिर में फालतू बैठने पर रोक लगाई है। खासकर युवतियों को कहा गया है कि सनातनी वेशभूषा का उपयोग करें।

Leave a reply