फिल्म अभिनेता वरुण कपूर महाकाल मंदिर पहुंचे:अंतरराष्ट्रीय ठहाका कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
उज्जैन में गुरुवार रात को 24 वे अंतरराष्ट्रीय ठहाका कार्यक्रम में पहुंचे फुकरे फिल्म के चूचा का किरदार निभाने वाले अभिनेता वरुण शर्मा ने स्टेज पर परफॉर्म किया जिसके बाद शुक्रवार को वरुण ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उज्जैन विश्व हास्य दिवस पर 24 वे अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। शीत लहर में ग्रांड होटल का मुक्ताकाशी मंच खचाखच भरा था। फुकरे फ़िल्म से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे अभिनेता वरुण शर्मा की एक झलक पाने को दर्शक बेताब थे। पूरे तामझाम के साथ मंच पर उनका आगमन हुआ। स्वागत सत्कार से अभिभूत वरुण शर्मा ने कहा ऐसा स्वागत सिर्फ बाबा महाकाल की नगरी में ही हो सकता है। उन्होंने अपनी फिल्मों के संवाद सुनाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अगले दिन आज सुबह वरुण महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने अपने साथियो के साथ महाकाल मंदिर गर्भगृह के चांदी द्वार से दर्शन का लाभ लिया। इस मोके पर का कई भक्त वरुण के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े।