सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में बच्चो को मिले पुरुस्कार
योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन एस. के. बी. एम. स्कूल आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज उज्जैन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर संस्था द्वारा सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के बच्चों के लिए आयोजित की गई। शुक्रवार को संस्था के 30 बच्चों ने सूर्य नमस्कार के साथ साथ मलखंभ में भी हाथ अजमाया। सूर्य नमस्कार 12 जनवरी पर प्रति वर्ष संस्था का कार्यक्रम किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता में संस्था के सचिव व कोच संतोष सोलंकी, सपना माली द्वारा प्रथम आने वाले बच्चों को ट्रैकसूट तथा द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को गिफ्ट वितरित किया गया। जिसमें सीनियर ग्रुप में प्रथम खुशी जायसवाल, द्वितीय उदित परमार,तृतीय सोनाक्षी साहू रहे, जूनियर ग्रुप में प्रथम वेदांस कोठार, द्वितीय नायरा चौहान, तृतीय दिव्यांश यादव रहे तथा मिनी ग्रुप में प्रथम आरव चौहान, द्वितीय मिस्टी भाटिया, तृतीय भाव्यांश गहलोत रहे।