मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही जानलेवा चाइना डोर की खरीदी बिक्री को लेकर पुलिस प्रशासन भी अब सचेत हो गया
मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही जानलेवा चाइना डोर की खरीदी बिक्री को लेकर पुलिस प्रशासन भी अब सचेत हो गया। इस बार चाइना डोर का विक्रय करने वालों के साथ ही उपयोग करने वालों पर भी पुलिस की टीम ड्रोन से नजर रखे हुए। वहीं शहरी क्षेत्र में पुलिस चायना डोर को लेकर सख्त हिदायत भी रही है।
मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। हालांकि शहर में पतंगबाजी का जोश अभी से ही दिखाने लगा है। वहीं इंसान और पशु पक्षियों के लिए घातक बनी चाइना डोर को लेकर इस बार एसपी सचिन शर्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं। शहर के थानों में निर्देश मिलने के बाद से ही महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतंग और डोर की दुकानों पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बार पुलिस शहरी क्षेत्र की सघन बस्तियों में छतों पर जाकर चाइना डोर को लेकर अनाउंसमेंट कर रही है। छत से ड्रोन उड़ाकर क्षेत्र में चाइना डोर का उपयोग करने वालों पर नजर रखी जा रही है। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि एसपी सचिन शर्मा के निर्देश के बाद से ही चाइना डोर को लेकर क्षेत्र में सख्त चेकिंग अभियान के साथ ड्रोन के माध्यम से चाइना डोर का उपयोग करने वालों पर नजर रखी जा रही है।