top header advertisement
Home - उज्जैन << शीघ्र अभियान प्रारंभ कर होगी मांस, मटन की दुकानों पर कार्यवाही

शीघ्र अभियान प्रारंभ कर होगी मांस, मटन की दुकानों पर कार्यवाही


उज्जैन: शासन आदेश के परिपालन में मछली, मांस, मटन आदि की दुकानों के संबंध में शीघ्र अभियान प्रारंभ किया जाकर जुर्माना, दुकानबंदी जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
  उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर निगम अमले द्वारा शीघ्र ही अभियान प्रारंभ करते हुए मछली, मांस मटन की दुकानों पर जुर्माना, दुकानबंदी की सख्त कार्यवाही की जाएगी। समस्त मांस, मटन के व्यवसाईयों को सचेत किया जाता है की नगर निगम द्वारा की जा रही अपिल का ख्याल रखे एवं निर्देशो का पालन करे खुले में मांस, मटन का विक्रय नही किया जाए।

Leave a reply