सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन 12 जनवरी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय द्वारा जानकारी दी गई कि 11
से 17 जनवरी के मध्य सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत गत दिवस देवास
रोड पर लायसेंसधारी युवाओं को प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरस्कार दिये गये तथा जिन युवाओं के
पास ड्रायविंग लायसेंस नहीं थे, उन्हें लायसेंस का महत्व बताया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति
जागरूक भी किया गया। शुक्रवार को शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों को यातायात
नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 198 महिलाओं के
ड्रायविंग लायसेंस नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस कैम्प आयोजित कर बनाये गये।