युवा दिवस पर पार्थो सारथी का सरोद वादन, शिक्षा के साथ संगीत भी सीखे
उज्जैन। राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुक्रवार को उज्जैन के वर्जिन मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल में पंडित पार्थो सारथी ने सरोद वादन कर छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध किया।
एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से स्पीक मैके के उज्जैन चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रति रूचि को बढ़ानेे के लिए पंडित जी ने सरोद वादन के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित कर कहा शैक्षणिक अध्ययन के साथ शास्त्रीय संगीत सीखना चाहिए। पंडितजी ने राग जौनपुरी के साथ प्रदर्शन शुरू किया। अलाप जोड़, तीव्र गति, तीन ताल में एक सुंदर झाले के साथ समापन किया।पंडित जी ने राग भैरवी में केहरवा ताल 8 मात्रा में धुन प्रस्तुत की। श्री आशीष पॉल ने तबले पर पंडित जी के साथ संगत की। संस्था के निर्देशक सौरव चौधरी ने कलाकारों का सम्मान किया।