उज्जैन की कला की धूम नासिक में 27वें युवा उत्सव के शुभारंभ पर केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ठाकुर पहुंचे उज्जैन के उत्पादों पर हुए मोहित
उज्जैन। युगपुरूष स्वामी श्री विवेकानंदजी की जयंती पर आयोजित 27वें युवा उत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुआ। शुभारंभ अवसर पर पधारे भारत सरकार के केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उज्जैन के होनहार कलाकार सहज जैन के स्टॉल पर उपलब्ध वस्त्रों में कलाकारी देखकर मोहित हो गये और सहज की कलाकारी की सराहना किये बिना नहीं रह सके।
जम्बू जैन धवल के अनुसार उज्जैन शहर के उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जैन के सुपुत्र सहज जैन द्वारा अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने सहित उज्जैन सहित मालवांचल की कला को देश स्तर पर प्रचारित करने का कार्य भी किया जा रहा है।