top header advertisement
Home - उज्जैन << बार-बार क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा क्षेत्रीय थाने में गुंडा तत्वों के खिलाफ अवगत कराने पर भी आज दिनांक तक इंदिरा नगर क्षेत्र 16 सागर पर गुंडों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुंडा तत्वों के हौसले बुलंद- मंगेश श्रीवास्तव

बार-बार क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा क्षेत्रीय थाने में गुंडा तत्वों के खिलाफ अवगत कराने पर भी आज दिनांक तक इंदिरा नगर क्षेत्र 16 सागर पर गुंडों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुंडा तत्वों के हौसले बुलंद- मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी वार्ड वार्ड पंच के अध्यक्ष एवं बूथ क्रमांक 51 के अध्यक्ष ने मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि इंदिरा नगर स्थित 90 क्वार्टर में 16 सागर पर भी बदमाशों एवं नशेड़ियों का आतंक है और इंद्रनगर 90 क्वाटर में रात्रि गस्त कराई जय कई बार था चिमनगंज थाना मंडी को अवगत कराया मगर ना तो वहां की कोई पुलिस कोई कार्रवाई करती है और ना ही थाना प्रभारी और ना ही इंदिरा नगर बीट अधिकारी सुनने को तैयार बार-बार फोन करने पर बावजूद भी आज दिनांक तक भी यहां पर अपराधियों की कोई रोकथाम नहीं हुई माही आए दिन 16 सागर पर बने झोपड़िया में यहां पर अपराधी खुलेआम नशे का कारोबार साथ ही शाम ढलते ही यहां पर उठे गिरोह का जमाव वाला लग जाता है और क्षेत्रीय नागरिकों को यहां पर पास घूमना फिरना दुश्वार हो गया है सुविधा साथ ही यहां पर बैठने का घूमने का जो पार्क बना है उसमें भी शाम के वक्त का कोई भी नागरिक ना तो घूम सकता है और ना ही शाम के टाइम कोई शेयर कर सकता है वहां पर अपराधियों का कितना हौसले बुलंद है कि वहां शाम ढलते ही अपना अड्डा नशेड़ियों का और कारोबार जमा लेते हैं और क्षेत्रीय के रहवासी डरे समय रहते हैं नगर निगम अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया कि यह सारी लिए लाइट चालू करवा पार्क की बंदे पर आज दिनांक तक भी कोई लाइट नहीं चालू की गई है  और चिमनगंजमंडी पुलिस को तो बोल बोल के क्षेत्रीय रहवासी थक गए भारतीय जनता पार्टी वार्ड पंच के अध्यक्ष क्रमांक 51 के मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि तत्काल यहां के बीट अधिकारी पुलिस उनको सस्पेंड किया जाए साथी उन पर भी कोई उचित कार्रवाई की जाए ताकि यहां पर आने वाले समय में गुंडागर्दी पर भी रोक लगे गुरो पर जो हौसले हैं वहां हौसले बुलंद है साथी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के दिनेश विश्वकर्माभाई पर जो बुलावा इसकी निंदा करते हैं साथियों से गुड़ा तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़े कार्रवाई की जाए।

Leave a reply