मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शिप्रा नदी के घाटों पर होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान तैनात रहेंगे
उज्जैन 12 जनवरी। मकर संक्रांति का पर्व 14-15 जनवरी को पूरे देश के साथ-साथ उज्जैन में भी मनाया जायेगा। मकर संक्रांति पर्व पर उज्जैन में बड़ी संख्या में शिप्रा स्नान एवं देवदर्शन के लिये श्रद्धालुगण आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला सैनानी श्री संतोष कुमार जाट ने गत दिवस होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान तैनात रहेंगे।
मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों एवं शहर के विभिन्न मन्दिरों पर 13 जनवरी से पर्व समाप्ति तक 130 होमगार्ड/एसडीईआरएफ के जवान और 10 अधिकारी-कर्मचारी एवं 40 आपदा मित्रों को मय आपदा बचाव उपकरण जिसमें छह मोटरबोट, लाईफबाय, लाईफ जैकेट के साथ लगातार शिफ्टों के माध्यम से शिप्रा नदी के घाटों पर तैनात रहेंगे। पर्व स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई जायेगी। इसके अन्तर्गत घाटों पर जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग एवं नदी में मोटरबोट से सतत निगरानी व लाईफबाय के माध्यम से डेनजर झोन को चिन्हित कर बैरिकेटिंग की जायेगी। संक्रांति पर्व पर सर्वाधिक श्रद्धालु रामघाट पर स्नान के लिये आयेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए रामघाट पर छह मोटरबोट के साथ लगातार शिफ्टों में 45 जवान और बड़ी संख्या में आपदा मित्र भी घाट पर तैनात किये जायेंगे। घाट पर तैनात एसडीईआरएफ के जवानों में कुशल तैराक, मोटरबोट चालक एवं डीपडायवर्स है। पर्व के दूसरे दिन महत्वपूर्ण स्थान त्रिवेणी घाट एवं केडी पैलेस पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जवान तैनात रहेंगे।