वरुण शर्मा ने किए उज्जैन महाकाल के दर्शन
उज्जैन महाकाल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। अखबारों और टीवी री हेडलाइन्स बना हुआ है। वजह यहां पहुंचने वाले फिल्म स्टार्स। हाल ही में 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं। और इनके अलावा भी तमाम फिल्म स्टार्स नजर आते रहते हैं। अब यहां 'फुकरे' फेम वरुण शर्मा भी माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया, जिसकी तमाम वीडियोज और फोटोज सामने आई हैं।
फिल्म जगत में चूचे के नाम से फेमस फिल्म एक्टर वरुण शर्मा 12 जनवरी को बाबा महाकाल के दर्शन उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर बाबा का ध्यान लगाया। इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में स्थित दूसरे मंदिरों में भी भगवान के दर्शन किये। उनका आशीर्वाद लिया। हालांकि इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने और फोटो क्लिक कराने वालों का भी तांता लगा रहा।