top header advertisement
Home - उज्जैन << सामूहिक सूर्य नमस्कार करने पहुंचे विद्यार्थी

सामूहिक सूर्य नमस्कार करने पहुंचे विद्यार्थी


स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आश्रम, शालाओं, पंचायतों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से माधव सेवा न्यास के समीप महाकालपुरम में आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं सहित जान प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रात: 9 से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये थे । जिसमें सामूहिक सूर्य नमस्कार में सांसद अनिल फिरोजिया महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक पारस चंद जैन, बहादुर सिंह बोर मुंडला पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा सहित छात्र छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रगीत,वन्दे मातरम तथा मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिकार्डेड सन्देश प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a reply