भाजपा नेता से मारपीट, घर पर पत्थर फेंके
उज्जैन में कुछ लोगों ने मामूली विवाद में भाजपा नेता और उनके परिवार से मारपीट कर दी। परिवार के पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के तीन वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग एक आरोपी को मारपीट करने से रोक रहे हैं। दूसरे वीडियो में आरोपी भाजपा नेता के घर पर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं।
मामला गुरुवार रात का है। वीडियो आज सामने आए हैं। भैरवगढ़ में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया, मैं रोज की तरह फर्नीचर का काम निपटाकर रात करीब 10 बजे घर पहुंचा था। घर के सामने कार खड़ी थी। मैंने वहां खड़े लोगों से कार हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कार उनकी नहीं है।
फिर मैंने सामने रहने वाले इकरार पटेल से उनकी गाड़ी हटाने के लिए कहा। इकरार बिना कुछ कहे अंदर गया और अपने साथ मनीष भाटी, सरदार पटेल और पवन को साथ ले आया। चारों गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर मेरे भाई लक्ष्मी नारायण भी आ गए। आरोपियों ने हमें जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीटा। चाकू से भी हमला किया। मेरी सिर-छाती और गर्दन पर चोट आई है। हमें बचाने नीतू भाभी और बेटा ऋषि आया। आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। हम उनसे बचकर घर में आए। आरोपियों ने घर पर पत्थर फेंके, जिससे खिड़की के कांच टूट गए। इसके कुछ देर बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।