12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया गया, सामूहिक रूप से किया गया सूर्य नमस्कार
उज्जैन- 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आश्रम, शालाओं, पंचायतों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से माधव सेवा न्यास के समीप महाकालपुरम में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं सहित जन प्रतिनिधि और अधिकारी सम्मिलित हुए। सामूहिक सूर्य नमस्कार करने पहुंचे विद्यार्थी, जन प्रतिनिधि और अधिकारी सम्मिलित हुए।