उज्जैन में चक्रतीर्थ में विराजित 10 भुजा गणेश मंदिर में, श्रद्धालुओं के लिये मंदिर कमेटी ने गेट पर नोटिस चस्पा किया
उज्जैन- उज्जैन में चक्रतीर्थ में विराजित 10 भुजा वाले प्रसिद्ध गणेश मंदिर में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिये मंदिर कमेटी ने गेट पर नोटिस चस्पा किया है। जिसमें लिखा हैं की मर्यादित कपड़े ही पहनकर आएं, अन्यथा मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा नोटिस मंदिर कमेटी ने गेट पर चस्पा किया है। जिसमें मंदिर कमेटी ने मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस आदि छोटे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे लोग मंदिर के बाहर ही दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर में सेल्फी को भी प्रतिबंधित किया गया है। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश एवं नियम लागू किये है।