दिनभर सर्चिंग की पर नहीं मिला चायना मांझा, पतंग व्यवसायियों से बांड भरवाए
मकर संक्रांति को तीन दिन शेष रह गए हैं। इस बार चायना मांझा बाजार में न बिके व कोई उक्त मांझे का उपयोग पतंग उड़ाने में करे इसे लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी। गुरुवार को दिनभर मांझे की तलाश में दुकानों पर सर्चिंग पर मांझा नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पतंग व्यवसायियों को थाने बुलवाकर उनसे बांड भरवाए कि चायना मांझा नहीं बेचेंगे। शाम को एसपी ने पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर कड़ी चेतावनी जारी की। इसमें कहा कि अगर चायना मांझा बेचते या उससे पतंग उड़ाते पकड़ाए तो जेल जाने को तैयार रहे।
शहर के महाकाल थाना क्षेत्र के तोपखाना, मदारगेट, लोहे का पुल, कोतवाली एरिया के कंठाल, तेलीवाड़ा और खाराकुआं के मिर्जा नईम बैग मार्ग समेत शहर के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक ही टारगेट दिया गया था कि चायना मांझा का पता लगाए। पुलिस दिनभर जुटी रही पर मांझा नहीं मिला। पुलिस ने सभी पतंग विक्रेताओं से बांड भरवाकर उन्हें चेतावनी दे दी है कि इसके बावजूद भी अगर चोरी छिपे मांझा बेचते पकड़े गए तो कार्रवाई क्या होगी ये सभी को अच्छे से पता होगी। जेल तो जाना तय है लेकिन उससे सख्त कार्रवाई संपत्ति संबंधी रहेगी।