स्वच्छ सर्वेक्षण में 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में उज्जैन प्रथम
उज्जैन। गुरूवार को नई दिल्ली में शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणाम जारी किए गए। परिणामों के तहत उज्जैन शहर को मध्यप्रदेश में 1 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में प्रथम स्थान मिला। वहीं शहर को पहली बार वाटर प्लस प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। उज्जैन को जीएफसी स्टार रेटिंग में 3 स्टार शहर के दर्जे को बरकऱार रखने में कामयाबी प्राप्त हुई है।
शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणाम जारी किए गए। घोषित परिणाम में उज्जैन को 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में मप्र में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। शहर के लिए यह खुश खबर है कि पहली बार वाटर प्लस प्रमाणीकरण भी उज्जैन को प्राप्त हुआ है।
इन मापदंड के लिए चुना शहर को प्रथम
वाटर प्लस प्रमाणीकरण अंतर्गत शहर की सीवेज प्रसंस्करण क्षमता, एसटीपी प्लांट की उपलब्धता सीवर एवं सेप्टिक टैंक की मानव रहित मेकेनाईज्ड सफाई, सीवर सफाई मित्रों द्वारा पीपीई किट एवं आधुनिक सफाई उपकरणों का उपयोग, शहर की जनसंख्या में अनुपात में डी स्लजिंग वाहनों एवं जेटिंग मशीन की उपलब्धता, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों एवं घरों से निकलने वाले सीवेज एवं सेप्टेज को सुरक्षित प्रवाहित करना, एसटीपी से शोधित जल का पुन: उपयोग, नाले-नालियों एवं स्ट्रोम वाटर ड्रेन में निर्धारित दूरी पर स्क्रीनिंग फिल्टर्स की उपलब्धता, शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सेवा एप का प्रयोग आदि बिन्दुओं को जांचा गया।