प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशीप मेले (PMNAM) का आयोजन 15 जनवरी को
उज्जैन 11 जनवरी। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री केएल सुनहरे द्वारा
जानकारी दी गई कि सोमवार 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे से मक्सी रोड स्थित शा.संभागीय आईटीआई
में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशीप मेला (PMNAM) का आयोजन किया जायेगा। मेले में आईटीआई उत्तीर्ण
एवं 10वी, 12वी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु आईसेक्ट ग्रुप, उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ, श्रीजी
पॉलीमर्स लिमिटेड आदि कंपनियां सम्मिलित होंगी। मेले में सम्मिलित होने से पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को
लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन फॉर्म भरना होगा।