top header advertisement
Home - उज्जैन << अकादमी में गूंजेगी वेदों की ऋचाएं कल्पवल्ली समारोह आज से शोध संगोष्ठी भी होगी

अकादमी में गूंजेगी वेदों की ऋचाएं कल्पवल्ली समारोह आज से शोध संगोष्ठी भी होगी


उज्जैन 11 जनवरी। वेद-दर्शन-साहित्य-कला पर केन्द्रित कल्पवल्ली का आयोजन कालिदास संस्कृत
अकादमी में 12 एवं 13 जनवरी को किया जा रहा है। शुभारम्भ 12 जनवरी को विधायक श्री अनिल जैन
कालूहेड़ा के मुख्य आतिथ्य, वेदमूर्ति डॉ.केदारनाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं परम पूज्य प.प. यति पुरुषोत्तम
आश्रम (दण्डी स्वामी) इन्दौर के विशिष्ट आतिथ्य में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। तत्पश्चात् आमन्त्रित
विद्वान् चारों वेदों से शाखास्वाध्याय करेंगे।
अकादमी के निदेशक डॉ.गोविन्द गन्धे ने बताया कि अकादमी पारम्परिक सांस्कृतिक मूल्यों के
संरक्षण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विविध आयोजन करती है। कल्पवल्ली वैदिक-दर्शन पर केन्द्रित अकादमी का
प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है जो वर्ष 1982 से किया जा रहा है। इस वर्ष आमन्त्रित विद्वान् चारों वेदों से
शाखास्वाध्याय करेंगे तथा ‘‘धर्मशास्त्रीय कर्मानुष्ठान में मण्डलविधान’’ विषय पर केन्द्रित चिन्तन का
प्रस्तुतीकरण करेंगे। 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे वेदशाखास्वाध्याय के पश्चात् शोध संगोष्ठी आयोजित
होगी, जिसकी अध्यक्षता डॉ.बालकृष्ण शर्मा पूर्व कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय करेंगे।

Leave a reply