जीवाजी वेधशाला में शैक्षणिक भ्रमण कर विद्यार्थियों ने प्राप्त की खगोलीय जानकारी राष्ट्र भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने वेधशाला के प्रत्येक यंत्र को ध्यानपूर्वक समझा
उज्जैन। चिंतामण रोड स्थित राष्ट्र भारती विद्यालय के विद्यार्थियों ने जीवाजी वेधशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वेधशाला में स्थित शंकु यंत्र, सम्राट यंत्र , नाड़ी वलय यंत्र , दिगंश यंत्र , भित्ति यंत्र , शंकु यंत्र एवं धूप घड़ी के महत्व को समझ कर खगोलीय घटनाओं को जाना। सुश्री रूपाली सोलंकी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने तारामंडल की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की । प्राचार्य श्रीमती मयूरी वैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय प्राचीन खगोलीय ज्ञान परंपरा से विद्यार्थियों को अवगत करवाने के उद्देश्य से विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को वेधशाला शैक्षिक भ्रमण करवाया गया।