top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत हुई राशि अन्तरण निगम मुख्यालय सहित झोन कार्यालयों में देखा गया कार्यक्रम

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत हुई राशि अन्तरण निगम मुख्यालय सहित झोन कार्यालयों में देखा गया कार्यक्रम


उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि जारी की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण निगम मुख्यालय सहीत समस्त झोन कार्यालयों में देखने की व्यवस्था की गई।

 झोन क्रमांक 04 में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, निगम मुख्यालय में महापौर श्री मुकेश टटवाल, झोन क्रमांक 01 में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव सम्मिलित हुए एवं सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला हितग्राहियों को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया।  
 निगम मुख्यालय में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, पार्षद श्री पंकज चौधरी, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजा़मी, झोन क्रमांक 01 में पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमन्त गेहलोत, सहायक आयुक्त श्रीमती पुजा गोयल, झोन क्रमांक 04 में एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर इसी प्रकार अन्य झोनों में झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डो के पार्षदगण सहित महिला हितग्राही सम्मिलित हुए।

Leave a reply