आज अयोजित होगा दंगल
उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा कार्तिक मेला अन्तर्गत स्व. श्री राम भय्या यादव की स्मृति में आज 11 जनवारी गुरूवार को दंगल का आयोजन क्षीर सागर कुश्ती ऐरिना में किया गया है जिसमें विभिन्न प्रदेश के पहलवानों के बिच मुकावला खेला जाएगा।