श्री मेहता ने की राजस्व एवं अन्यकर विभाग की समीक्षा
उज्जैन: राजस्व एवं अन्य कर विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा अपर आयुक्त श्री आर.एस. मंडलोई के साथ बुधवार को राजस्व विभाग, अन्यकर की समीक्षा की गई एवं नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण तथा निगम कम्पलेक्सों की दुकानों की ई-निविदा जारी किये जाने हेतु कहा गया।
प्रभारी सदस्य श्री मेहता द्वारा राजस्व विभाग, अन्यकर से संबंधित कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए नगर निगम की दुकानों, गोदामों इत्यादी की जानकारी प्राप्त की गई एवं जिन दुकान, गोदामों के नामांतरण नही के उनके नामांतण करवाने एवं लंबित नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए एवं जिन प्रकरणों में किसी प्रकार की कमी है उसे पूर्ण करते हेतु संबंधित से सम्पर्क किया जाए। नगर निगम की शेष खली दुकानों की ई-निविदा जारी की जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, राजस्व विभाग अन्यकर से श्री जय सिंह राजपूत, श्री धीरज श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र व्यास, श्री अंकित जैन, श्री राजन पोद्दार आदि मौजूद रहे।