top header advertisement
Home - उज्जैन << राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पुजारियों को आमंत्रण नहीं

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पुजारियों को आमंत्रण नहीं


अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण नहीं मिलने पर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा में देश के संतों, महंतों, पीठाधीश्वर और धर्माचार्यों समेत 4 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में देश के प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारियों को भी आमंत्रित करना चाहिए।

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है।

PM मोदी से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि आप ट्रस्ट को निर्देश दें कि अगर कोई त्रुटि या भूल हुई हो तो उसे सुधारते हुए देश के पुजारी वर्ग को इस आयोजन में आमंत्रित करें। भव्य कार्यक्रम में देश के पुजारियों को आमंत्रित नहीं करना मानवीय भूल हो सकती है। इसे सुधार कर बड़े मंदिरों के पुजारियों को आमंत्रित करना चाहिए।

Leave a reply