उज्जैन में वृहद रोजगार मेला आज
उज्जैन 11 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार स्वरोजगार मेलों विशेषकर महिला रोजगार को केन्द्रित करते हुए रोजगार मेला आज 12 जनवरी को संभागीय हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज के नीचे आयोजित किया जायेगा। मेले में जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार सह मार्गदर्शन मेले में विभिन्न कंपनियों/नियोजकों द्वारा सर्विस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सेल्स मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि पर सीधी भर्ती की जायेगी। मेले में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी देने के लिये विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा।