उदित नारायण के साथ उज्जैन की आयुषी ने गाया राम भजन “श्रीराम जी आये है
उज्जैन- उज्जैन की कलाकार आयुषी ने फेमस सिंगर उदित नारायण के साथ गाया राम भजन “श्रीराम जी आये है। फिलहाल इस भजन की शूटिंग महेश्वर में चल रही है जल्द ही टीम उज्जैन और इंदौर में भी शूट करने आएगी। उज्जैन की गायिका आयुषी मुस्कान ने प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के साथ गाया राम भजन “श्रीराम जी आये है।