top header advertisement
Home - उज्जैन << सनराइज सिटी कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी

सनराइज सिटी कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी


सनराइज सिटी कॉलोनी में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने पहले रैकी की और फिर मौका पाकर एक बदमाश बाउंड्रीवाल के गेट को फांदकर अंदर पहुंचा और मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सफेद रंग के वाहन से आए बदमाशों में से एक बाहर खड़ा रहा और कॉलोनी में आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए था।

दूसरा अंदर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। बाहर खड़े बदमाश ने कॉलोनी में दूसरे वाहनों को आते-जाते देखा तो वह दूर चला गया। वह दूर से नजर रखता रहा। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने एक राउंड कॉलोनी की गली का लगाया और सूने मकान के बाहर रुक गए। उसके बाद दूसरा पहले तो गेट पर खड़ा रहा और फिर मौका पाकर गेट फांदकर अंदर पहुंचा।

बदमाश काली जैकेट व जिंस पहने हुए थे। चोरी करने वाले ने टोपी पहन रखी थी। यह मकान रामप्रसाद वर्मा निवासी सनराइज सिटी का है, जो कि वर्तमान में अपने बच्चों के पास में इंदौर में रहने के लिए गए हुए हैं। मकान सूना देखकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका।

रहवासियों ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा तो आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इसमें दो बदमाश सफेद रंग की गाड़ी से आए थे। उन्होंने पहले गली का राउंड लगाया और फिर वापस आकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि थाने पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

Leave a reply