top header advertisement
Home - उज्जैन << 23 हजार प्रॉपर्टी का पंजीयन गाइड लाइन से ज्यादा में

23 हजार प्रॉपर्टी का पंजीयन गाइड लाइन से ज्यादा में


शहर और जिले की उन प्रॉपर्टी की दरें इस बार बढ़ेगी, जहां पर कलेक्टर गाइड लाइन से ज्यादा में रजिस्ट्री हुई है। जिले में ऐसी करीब 23 हजार प्रॉपर्टी हैं, जिनकी रजिस्ट्री गाइड लाइन से ज्यादा दर में हुई है। महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय से इनकी सूची जिला पंजीयक को भेजी गई है। इसमें 15 दिसंबर-2023 तक के पंजीकृत दस्तावेजों के आधार पर दरें बढ़ाई जाएगी।

शहर को जोड़ने वाले नए मार्ग जिसमें फोरलेन व टू-लेन आदि के समीप की जमीनों की दरों को बढ़ाया जा सकता है। 2024-25 के लिए बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत कलेक्टर गाइड लाइन तैयार करने का काम प्रारंभिक तौर पर शुरू हो गया है।

जिला पंजीयन कार्यालय की ओर से उप मूल्यांकन समिति को गाइड लाइन से ज्यादा में रजिस्टर्ड हुए दस्तावेजों की दरें बढ़ाने की चिट्ठी भेजी जा चुकी है और उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) व हाउसिंग बोर्ड से भी नए प्रोजेक्ट को गाइड लाइन में जोड़े जाने के संबंध में पत्राचार किया गया है, ताकि नए प्रोजेक्ट की गाइड लाइन तय की जा सके।

महानिरीक्षक के आदेश के तहत जिला स्तर पर गाइड लाइन की अनंतिम दरों का प्रारंभिक प्रकाशन संपदा के माध्यम से करवाना होगा। जिले की वेब वाइड पर पीडीएफ के रूप में उसे प्रकाशित किया जाएगा। जिसका प्रिंटआउट कलेक्टर व जिला पंजीयक कार्यालय में आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। 1 अप्रैल से नई गाइड लाइन लागू की जाएगी।

Leave a reply