top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयन्ती) के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन आज से

राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयन्ती) के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन आज से


उज्जैन 10 जनवरी। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयन्ती) के अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन 11 एवं 12 जनवरी को संभागीय हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज के नीचे किया जायेगा। इसमें विभिन्न कंपनियों/नियोजकों द्वारा सर्विस एडवाईजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सेल्स, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाईजर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। साथ ही मेले में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी देने के लिये विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा।

Leave a reply