अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान उज्जैन के शर्मा बंधू भी पानी प्रस्तुति देंगे
श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में दुनिया की नजर टिकी है, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश कई बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रहे है। अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान उज्जैन के शर्मा बंधू भी पानी प्रस्तुति देंगे और वे श्रीराम सहित हनुमान जी के भजन भी देश वासियों को सुनायेंगे।
उज्जैन के शर्मा बंधू राजिव शर्मा, मुकेश शर्मा,शैलेष शर्मा और मिथलेश शर्मा प्रसिद्ध भजन गायक है .इंदौर रोड पर रहने वाले शर्मा बंधू फिलहाल अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे है। दरअसल चारो भाइयों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 14 जनवरी से शुरू होने वाले "राम रमय्या गाए जा" नामक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए यूपी सरकार ने आमंत्रित किया है। 9 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में 16 जनवरी को सरयू नदी किनारे गुप्तार घाट पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान शर्मा बंधू श्री राम चंद्र कृपालु भजमन से शुरुआत करेंगे इसके बाद कण कण में राम जो भजे वो जाने सहित हनुमान जी का भजन मेरे घर में पधारो जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देंगे।
शैलेष शर्मा ने बताया कि हम सभी के लिए गौरव की बात है। की इस बड़े क्षण के हम साक्षी बनेगे। हम लोग 14 जनवरी को यहाँ से अयोध्या के लिए निकलेंगे। इसके बाद 15 को वहां पहुंचेंगे और 16 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगे। सरयू घाट पर हेमा मालिनी, कुमार विश्वास,अनूप जलोटा,मनोज मुन्तशिर भी अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।