राहगीरी के दौरान शासन की योजनाओं का प्रचार करें: आयुक्त श्री पाठक निगम आयुक्त ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
उज्जैन: 14 जनवरी से आयोजित राहगीरी आनन्द उत्सव को मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाना है, इस क्रम में सभी सम्बंधित अधिकारी समय पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने दिये हैं। आयुक्त कक्ष में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में श्री पाठक ने निर्देशित किया कि राहगीरी आनन्द उत्सव का आयोजन 14 एवं 28 जनवरी को तरणताल से कोठी पैलेस तक तथा 21 जनवरी एवं 04 फरवरी को अंकपात मार्ग पर आयोजित होगा। इस आयोजन से सम्बंधित महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा की जाना है। सभी सम्बंधित अधिकारी आज ही सम्पूर्ण व्यवस्था की रूप रेखा को अन्तिम रूप दें।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों तथा जनअपेक्षाओं का राहगीरी के दौरान व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि नागरिक शासन की मंशा से परिचित हो करर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, श्री प्रदीप सेन, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी सहीत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।