कानीपुरा मल्टी के रहवासियों के लिए नामांतरण शिविर का आयोजन
उज्जैन: नगर पालिक निगम की कानीपुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सुजलाम आवास गृह के 165 इकाईयों के नामांतरण हेतु मल्टी परिसर में शिविर आयोजित किय गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शिविर का निरीक्षण करते हुए रहवासियों से चर्चा की गई एवं नामांतरण हेतु प्रेरित किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा संपत्तिकर विभाग को निर्देशित किया गया था कि कानीपुरा स्थित सुजलाम आवास गृह की 165 इकाई के नामांतरण हेतु मल्टी परिसर में शिविर आयोजित करते हुए नामांतरण की प्रक्रिया की जाए ताकि मल्टि के रहवासियों को नामांतरण हेतु निगम कार्यालय के चक्कर नही लगाना पड़े। इसी क्रम में मंगलवार को मल्टि परिसर में शिविर लगाया गया जिसमें रहवासियों द्वारा सम्पर्क करते हुए अपने मकानों की नामांतरण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन जमा किए गए।
इस दौरान राजस्व विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बबीता घनश्याम गौड़ सहायक संपत्तिकर अधिकारी भारत मालवीय सहित संपत्तिकर का अमला उपस्थित रहा।