top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिबंधित चायना डोर का उपयोग ना करें: महापौर महापौर ने शहरवासीयों से की अपील

प्रतिबंधित चायना डोर का उपयोग ना करें: महापौर महापौर ने शहरवासीयों से की अपील


उज्जैन: आगामी मकर संक्रांति पर्व पर शहर में पतंग उड़ाने वाले नागरिकों से महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अपील की है कि जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा चायना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है इसका पालन करे और चायना डोर का उपयोग ना करें।

 महापौर ने अपनी अपील में कहा कि विगत वर्ष भी घातक चायना डोर से जनहानी हुई थी हमे इसका विशेष ध्यान रखते हुए चायना डोर का उपयोग नही करना है। साथ ही पतंग उड़ाते समय भी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखना है।

Leave a reply