डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की मंगलवार को मंत्रालय में होने वाली बैठक टल गई है
डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की मंगलवार को मंत्रालय में होने वाली बैठक टल गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भोपाल प्रवास के चलते बैठक नहीं होगी। मंत्रियों को सोमवार रात अचानक सूचना भेजी गई। इसके पहले यह बैठक मंगलवार दोपहर बाद बुलाई गई थी, लेकिन सुबह स्थगित कर दी गई। अभी नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है और 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर उज्जैन में अगली बैठक संभावित बताई जा रही है।
इस बीच, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए राज्य शासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 14 जनवरी को इंदौर और उज्जैन संभाग के आयुक्तों और कलेक्टरों की बैठक बुलाई गई है जिसमें शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स और वर्क्स की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने इस बैठक की तैयारियों के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए हैं। इसमें कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक 14 जनवरी को होगी। जिसमें संभागायुक्त उज्जैन और कलेक्टर उज्जैन संबंधित संभागीय अधिकारियों तथा जिला अधिकारियों के साथ बैठक में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहेंगे। साथ ही, संभागायुक्त इंदौर और इन संभागों के बाकी कलेक्टर्स संबंधित संभागीय अधिकारियों व जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे। शेल्फ आफ प्रोजेक्ट्स और वर्क्स के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद संभागायुक्त उज्जैन को कलेक्टरों द्वारा प्रस्ताव भेजे जाएंगे। इस बैठक के लिए कलेक्टर उज्जैन के अलावा इंदौर, शाजापुर, खंडवा, खरगौन, देवास, रतलाम, आगर मालवा के कलेक्टरों को भी तैयारी करने के लिए कहा है।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर 12 साल में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पिछले एक माह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो बार बैठकें लेकर उज्जैन के अफसरों को कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। इसके साथ ही वे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था पर भी फोकस कर रहे हैं।
सीएम यादव ने अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव से कहा है कि अभी से सिंहस्थ की कार्ययोजना तैयार कर उसके काम चालू कराए जाएं ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए चार साल बाद की आबादी और वाहनों की आवाजाही को भी ध्यान में रखकर प्लान तैयार करने के लिए कहा है।